UNSC में India की शानदार जीत पर PM Modi बोले-Global Community का आभारी हूं | वनइंडिया हिंदी

2020-06-18 1,373

India's temporary member has been elected to the UN Security Council ... Prime Minister Narendra Modi has expressed happiness over this tremendous victory of India. In a tweet expressing happiness, PM Modi thanked the Global Community for supporting India. PM Modi reiterated his resolve to work for global peace with UNSC member countries. He said, "I am wholeheartedly grateful for the tremendous support of the global community for India's membership in the UN Security Council

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थाई सदस्य चुना गया है..भारत की इस जबरदस्त जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए एक ट्वीट में भारत को समर्थन देने के लिए ग्‍लोबल कम्‍युनिटी का आभार जताया। पीएम मोदी ने UNSC सदस्‍य देशों के साथ मिलकर वैश्विक शांति के लिए काम करने का प्रण दोहराया। उन्‍होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय के जबरदस्त समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूं

#UNSC #India